नगर | शुक्रवार को दो बाइकों पर आये बदमाशों ने गांव भावली के पास फौजी और उसके भाई के साथ मारपीट कर दो लाख की नगदी व मोबाइल लूट ले गये ।
मामला है शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे का है । सिरथला निवासी सुंदर फौजी अपने भाई मुन्दर के साथ बाइक पर गोविंदगढ से अपने गांव आ रहा था। गांव भावली के पास रास्ते में दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बाइक को रास्ते में
रोक कर दोनो के साथ मारपीट की तथा दो लाख की नगदी व एक मोबाईल को लूटकर भाग गए। सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को नगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया है।तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
No comments:
Post a Comment