भरतपुर -शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे। जहां पर बीजेपी के पूर्व विधायक विजय बंसल भरतपुर सांसद बहादुर सिंह कोली सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।
अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाये कि कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर हम सरकार में आएंगे तो किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करेंगे, लेकिन कांग्रेस को सत्ता में आए 36 दिन हो गए और किसान इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब कर्ज माफी का प्रमाण पत्र मिलेगा। सरकार ने कर्ज माफी की जगह 6 सदस्य टीम बनाई है। जो कर्ज माफी पर विचार करेगी
जब कांग्रेस के पास पैसा ही नहीं था तो उन्होंने कर्ज माफी का ऐलान क्यों किया। बेरोजगार युवाओं को भी वादा किया था कि हम बेरोजगार भत्ते के रूप में सहायता करेंगे। आज युवा वर्ग इंतजार कर रहा है कि कब मेरे खाते में ₹3500 आएंगे।
सवर्ण आरक्षण के मामले पर कहा कि आजादी के समय से मांग थी कि सवर्ण को आरक्षण मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मांग पूरी की लेकिन प्रदेश की सरकार ने इस पर कोई आदेश जारी नहीं किया।
आगामी 28 व 8 तारीख को बीजेपी के सभी कार्यकर्ता हर विधानसभा पर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और मांग करेंगे कि जल्द ही किसानों की कर्ज माफी की की जाए।
No comments:
Post a Comment