कर्नल किरोडी बैसला ने गुर्जर आरक्षण को लेकर एक बार फिर सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार 20 दिन में गुर्जरो को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की स्थिति स्पष्ट करे नही तो प्रदेश में आन्दोलन होगा। इस दौरान गुर्जर समाज 20 दिनो के अंदर महापंचायत भी करेगे तब आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
। बैंसला ने कहा कि इस बार वे कफन बांध कर आए हैं, पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को चेन से राज नहीं करने देंगे।
यह आह्वान कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शुक्रवार को आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक के बाद किया। बैठक में महामंत्री एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैंसला ने कहा कि अदालत ने आरक्षण की सीमा पचास प्रतिशत तय कर रखी है। केन्द्र ने इसके बाद भी दस प्रतिशत आरक्षण सामान्य वर्ग को आरक्षण के आधार पर दिया है। यह प्रक्रिया चंद दिनों में पूरी कर ली।
No comments:
Post a Comment