भुसावर - कस्बा भुसावर में एक जने को किराया मांगना ही भारी पड़ गया ।किराये मांगने की बात पर 2 गुट आपस मे भिड गये ।जिसमे 6 जने घायल हो गये ।
घायल धर्मा सैनी ने बताया कि उसके पास कई सालों से दूसरे पक्ष के बाबू की दुकान किराए पर है जिसका कुछ महीने का किराया बाकी होने पर कुछ दिन में किराए देने की बात कही जिसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती करते हुए सामान फेंका और मारपीट कर भाग गए।घटना की सूचना पर पहुंची भुसावर थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराते हुए मामले की जानकारी ली वहीं गंभीर अवस्था में सभी घायलों को चिकित्सकों ने भरतपुर रैफर कर दिया
No comments:
Post a Comment