नगर| गांव सिरथली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष की महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक के छर्रा लगने परअस्पताल से रैफर किया है। एक पक्ष की ओर से 18 लोगाें के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
गांव सिरथली पारिवारिक रंजिश को लेकर सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे भाेवल गुर्जर व गंगाराम पक्ष में खूनी संघर्ष हुआ ।जिसमें गंगाराम व मीरा घायल हो गई। जबकि भीम सिंह पुत्र गंगाराम के शरीर में छर्रे लगे है।
सूचना पर पुलिस गांव सिरथली पहुंची जहाँ दोनों पक्षों को समझाइश कर शांत कराया ।
डीग एएसपी महेश मीणा व सीओ देवीसहाय मीणा ने दो पक्षों बीच फायरिंग व पथराव के मामले की जानकारी ली ।
No comments:
Post a Comment