भरतपुर, । जिला उद्योग केन्द्र द्वारा पंचायत समिति नदबई के सभागार में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मीना ने बताया कि इस शिविर में विभागीय योजनाओं, राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक इकाइयों को दी जा रही सहायता सुविधाओं एवं उद्योग स्थापित करने के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम की भी जानकारी दी जायेगी। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, राजस्थान वित्त निगम, रीको सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment