भुसावर- भुसावर थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे संख्या 21 जयपुर भरतपुर पर स्थित गाॅव उलूपुरा में कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर एक बाइक पर अवैद्य शराब ले जाते हुए एक जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 कार्टून अवैद्य शराब एवं मोटरसाईकिल जप्त की। भुसावर पुलिस के अनुसार गाॅव उलूपुरा में मुखबीर सूचना मिली की एक जना बाइक पर अवैद्य शराब लेकर जा रहा है जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुॅचकर गाॅव महमदपुर निवासी 33 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बदनसिंह राजपूत को बाइक पर अवैद्य शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 10 कार्टन देशी शराब एवं बाइक जप्त की। 10 कार्टून में कुल 480 पब्बा देशी शराब थी।
भुसावर से शुभाम गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment