![]() |
फोटो -छती गिरस्त विद्दुत पोल |
प्रत्यक्षदर्शीओ के अनुसार पोषाहार लेकर आई पिकअप की टक्कर से विधुत पोल से बिजली का तार टूट कर गया। खण्डेवला निवासी सीमा पत्नि कर्मवीर बाल्मीक सरकारी स्कूल के समीप सफाई कार्य कर रही थी। अचानक वह कंरट की चपेट मे आ गई। जिससे पहाडी चिकित्सालय मे भर्ती कराया। डॉ हिमंाशु ने बताया है महिला सीमा (36) केई जगह से झुलस गई। जिससे प्राथमिक उपचार केबाद रेफर कर दिया गया है।खण्डेवला निवासी कर्मवीर का कहना है की उसकी पत्नि बिजली के तार से झुलस गई। जिसका उपचार अलवर के सोलंकी अस्पताल में चल रहा हेै जिसकी हालत मे सुधार हेै।
पहाड़ी से भगवानदास की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment