भरतपुर।रविवार रात को भी चोरों ने अब बासन गेट स्थित बंसल ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़ लिए।
दुकान मालिक दीनदयाल बंसल ने कोतवाली पुलिस में चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। बंसल का कहना है कि रोजाना की तरह वह रविवार शाम को अपनी दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब दुकान पर गया तो देखा दुकान के चार ताले टूटे हुए थे, चोर शटर तोड़ कर अंदर घुस गए थे और तिजोरी तोड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन, वे तिजोरी को तोड़ नहीं पाए।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment