वैर। कस्बा वैर के कोटा पटटी नयाबास में शहरी गौरव पथ का निर्माण किया गया। लेकिन निर्माण के बाद भी गौरव पथ पर जलभराव की समस्या से निजात नही मिली । ग्रामीणों व स्थानीय लोगो द्धारा गौरव पथ पर भरे गंदे पानी के बीच में होकर ही निकलना पड रहा है। वही संबंधित ठेकेदार द्धारा लगाई गई लाइटे भी शोपीस बनी हुई है। स्थानीय लोगो द्धारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का निराकरण नही हो पा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय वाशिन्दों में भारी रोष व्याप्त है।
वार्ड पार्षद सोनू बडगूजर ने बताया कि शहरी गौरव योजना के अन्तर्गत कस्बा वैर के कोटा पटटी नयाबास में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा पौने दो करोड की लागत से इस गौरव पथ का निर्माण किया गया। जो कि अनियमितता पूर्ण किया गया था। उस समय भी लोगो ने शिकायत की थी। लेकिन प्रशासन ने ध्यान नही दिया । अब हालात यह है कि गौरव पथ पर गौठरा रोड पर करीब 500 मीटर तक जल भराव रहता है। पानी का निकास नही होने की वजह से सडक पर ही जलभराव हो रहा है। तथा उसमें से आने वाली बदबू से आसपास के लोगो का भी जीना दूभर हो रहा है।तथा बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। इस गौरव पथ से नगर पालिका वैर के वार्ड 6 व वार्ड 7 के वाशिन्दो,गांव गौठरा ,खैर्रा व नगला गौठरा के ग्रामीणों व विद्यार्थियों का भी आवागमन रहता है।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment