वैर। ब्लॉक वैर के राजकीय प्राथमिक ,उच्चप्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयो के अध्यापिका मंच की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीबीईओ कार्यालय में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीबीईओ साहबसिंह देशवार रहे । अध्यक्षता एसीबीईओ वेदप्रकाश गर्ग ने की।
कार्यशाला में भाग ले रही अध्यापिकाओ से अपने अपने विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओ को अपनी स्वयं की बेटियां मानकर उन्हे शिक्षित करने सहित मूलभूत सुविधाओ पर ध्यान देने की बात कही तथा उनका हमेशा सहयोग करने का भी आहवान किया । इसके अलावा विद्यालयों में बालिकाओ के नामांकन की वृद्धि एवं विद्यालयो में ठहराव की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर पूनम शर्मा व राजगिरीश मरकट ने अध्यापिका मंच ,गार्गी मंच व मीना मंच का गठन करने ,उददेश्य एवं कार्यो के बारे में बताया। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति संतोश कुमार शर्मा ,धर्मवीरसिंह बनबारी लाल गुप्ता ,पंकज सैनी ,प्रमोद शर्मा ,बृजेश आदि मौजूद थे।
कार्यशाला में भाग ले रही अध्यापिकाओ से अपने अपने विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओ को अपनी स्वयं की बेटियां मानकर उन्हे शिक्षित करने सहित मूलभूत सुविधाओ पर ध्यान देने की बात कही तथा उनका हमेशा सहयोग करने का भी आहवान किया । इसके अलावा विद्यालयों में बालिकाओ के नामांकन की वृद्धि एवं विद्यालयो में ठहराव की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर पूनम शर्मा व राजगिरीश मरकट ने अध्यापिका मंच ,गार्गी मंच व मीना मंच का गठन करने ,उददेश्य एवं कार्यो के बारे में बताया। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति संतोश कुमार शर्मा ,धर्मवीरसिंह बनबारी लाल गुप्ता ,पंकज सैनी ,प्रमोद शर्मा ,बृजेश आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment