वैर। शीतकालीन अवकाश होने के बाबजूद निजी स्कूल धडल्ले से चल रहे है। जिनका गुरूवार को सीबीईओ साहबसिंह देशवार ने निरीक्षण किया। तथा मौके पर पहुचकर निजी स्कूलो की छुटटी कराई।
सीबीईओ साहबसिंह देशवार ने बताया कि गुरूवार को कस्बा वैर के सोमेन्द्र माध्यमिक विद्यालय,विवेकानंद पब्लिक स्कूल,बालविकास विद्या मंदिर ,महालक्ष्मी पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर ,आदर्श प्राथमिक विद्यालय ,उमावि एवं अग्रवाल बाल निकेतन का औचक निरीक्षण किया। जिसमें से जो विद्यालय संचालित मिले उनको तुरंत प्रभाव से बंद करवाया गया। तथा वैर ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानो व संचालको को भविष्य में राजकीय अवकाशों में विद्यालय संचालन नही करने के निर्देश दिये गये है।
सीबीईओ साहबसिंह देशवार ने बताया कि गुरूवार को कस्बा वैर के सोमेन्द्र माध्यमिक विद्यालय,विवेकानंद पब्लिक स्कूल,बालविकास विद्या मंदिर ,महालक्ष्मी पब्लिक स्कूल ,सरस्वती विद्या मंदिर ,आदर्श प्राथमिक विद्यालय ,उमावि एवं अग्रवाल बाल निकेतन का औचक निरीक्षण किया। जिसमें से जो विद्यालय संचालित मिले उनको तुरंत प्रभाव से बंद करवाया गया। तथा वैर ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानो व संचालको को भविष्य में राजकीय अवकाशों में विद्यालय संचालन नही करने के निर्देश दिये गये है।
No comments:
Post a Comment