रूदावल-आग बुझाते समय बुरी तरह झुलसा व्यक्ति
रूदावल क़स्बा क्षेत्र में कल रात एक घर में राखी लकड़ियों के बण्डल में आग लगने के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा, घटना रूदावल के आदर्श स्कूल के पास की लगभग रात्रि 11:30 बजे की है रूदावल निवासी महेश पुत्र मोहनलाल उम्र 35वर्ष जाती जाटव के घर की है घटना, बताया जा रहा है की व्यक्ति जैसे ही आग बुझाने को हुआ तभी उसका पैर फिसलने के कारण वह गिर गया और आग की चपेट में आ गया, पीडित को रूदावल chc पर भर्ती कराया chc प्रभारी डॉक्टर वेदप्रकाश शर्मा ने बताया की निजी घर में रखी लकड़ियों में आग लगने से बुझाने में पैर फिसलने से गिरकर झुलस गया और स्तिथि गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया
रूदावल से सोहन सिंह योगी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment