। राजस्थान के सीएम पद के लिये अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री पद पर सचिन पायलेट के नाम का ऐलान होने पर विभिन्न संगठनों ने खुशी जाहिर की तथा मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी जताई
नदबई -अशोक गहलोत को राजस्थान का सीएम बनाने,व सचिन पायलेट को उप मुख्यमंत्री बनाने पर, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने,युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गजराज फौजदार के,नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने,मुख्य बाजार में अतिश बाजी कर,जश्न मनाया साथ ही मुंह मीठा कराकर,लोगों व कार्यकर्त्ताओं,दी शुभकामनाऐं।
डीग- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलेट को उप मुख्यमंत्री बनाने पर,
कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने खुशी की लहर की जाहिर जगह-जगह बांटी मिठाइयां सैनी समाज की युवा टीम में बैंड बाजों के साथ जगह-जगह नाचते हुए रैली निकाली
No comments:
Post a Comment