खनिज विभाग ने सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त
रूपवास - क्षेत्र के गांव मैंरथा के निकट खनिज विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पत्थर व सेंड स्टोन से भरी 4 ट्रैक्टर - ट्रॉलीयों को पकड़कर घाटौली पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया। सहायक खनिज अभियंता ललित मंगल ने बताया कि घाटौली से मैंरथा खनन क्षेत्र में अवैध खनन कर पत्थर चोरी कर ले जाने की सूचना पर खनिज विभाग के प्रदीप कुमार व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही की गई। इसमें पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर - ट्रॉली सेंड स्टोन की ठेवी से भरी दोनों को पकड़ उनसे कागजात व रवन्ना मांगे। इस पर चारों ट्रैक्टर - ट्रॉलियों के चालकों के पास कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं हुए। चारों ट्रेक्टर - ट्रॉलियों को खनन अधिनियम की कार्यवाही व जुर्माने के लिए घाटौली पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया गया है
रूपवास - क्षेत्र के गांव मैंरथा के निकट खनिज विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पत्थर व सेंड स्टोन से भरी 4 ट्रैक्टर - ट्रॉलीयों को पकड़कर घाटौली पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया। सहायक खनिज अभियंता ललित मंगल ने बताया कि घाटौली से मैंरथा खनन क्षेत्र में अवैध खनन कर पत्थर चोरी कर ले जाने की सूचना पर खनिज विभाग के प्रदीप कुमार व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही की गई। इसमें पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर - ट्रॉली सेंड स्टोन की ठेवी से भरी दोनों को पकड़ उनसे कागजात व रवन्ना मांगे। इस पर चारों ट्रैक्टर - ट्रॉलियों के चालकों के पास कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं हुए। चारों ट्रेक्टर - ट्रॉलियों को खनन अधिनियम की कार्यवाही व जुर्माने के लिए घाटौली पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया गया है
No comments:
Post a Comment