जुरहरा | जुरहरा के इंद्रकुटी मंदिर सहित पड़ोस में बने मजदूरों के आवास को निशाना बनाकर दानपात्र सहित मजदूरों के मोबाइल एवं उनकी नगदी को चुरा लिया। चोरी की जानकारी सुबह पुजारी को हुई।जब वह पूजा करने आया।
मंदिर से चोरी हुआ दानपात्र का खाली बाॅक्स झाड़ियों के पीछे एक खेत में मिले।
मंदिर का पुजारी सोमवार को सुबह जब मंदिर में पूजा-पाठ करने गया तो देखा कि मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे तथा मंदिर का बड़ा दानपात्र गायब था। इसके अलावा मंदिर से कुछ दूरी पर ही जलदाय विभाग के लिए नए उच्च जलाशय का निर्माण कर रहे मजदूरों के आवास को भी चोरों ने निशाना बनाया और वहां सो रहे मजदूरों को चोरो के आने का आभास तक नहीं हुआ। मजदूर विजनेश पुत्र बुधपाल शर्मा निवासी बदायूं उत्तरप्रदेश ने बताया कि चोर उनके यहां से 45 हजार रुपए की नगदी सहित 5 मोबाइलों को चोरी कर ले गए। चोरी की खबर सुनते ही श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया तो मंदिर के दानपात्र का खाली बक्सा पड़ोस में ही झाड़ियों के पीछे एक खेत में पड़ा मिला।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment