वैर। नगर पालिका मंडल वैर की चैयरमैन मंजू सैनी सहित पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें खाद सुरक्षा सूची में सात दिनों में नाम जुडवाने की मांग की गई है।तथा मांग पूरी नही होने पर उपखंड कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नगरपालिका मंडल द्धारा वर्ष 2015-16 से 2017-18 में खाद सुरक्षा में नाम जुडवाने के लिये पात्र व्यक्तियों का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था । तथा उनकी सूची उपखंड अधिकारी कार्यालय वैर को भेजी गयी ।लेकिन उपखंड अधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी जबकि आमजन नगरपालिका में आकर खादय सुरक्षा की सूची में नाम जुडवाने के लिये चक्कर लगा रहे हैं तथा खुद परेशान हो रहे हैं पार्षदगण को भी परेशान कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की है कि पात्र व्यक्तियों का नाम खादय सुरक्षा सूची में सात दिवस में जोडने की कार्यवाही की जाये अन्यथा मजबूरन होकर नगर पालिका मंडल के समस्त पार्षदगण उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।ज्ञापन पर नगरपालिका अध्यक्ष मंजू सैनी ,उपाध्यक्ष अलीशेरखान,बार्ड पार्षद मीना सैनी ,पिकी, सोनू ,प्रिया,बबिता कुमारी ,अलका शर्मा ,गिरीश सिघल , ललितेश , ममता सैनी ,राजबाला चंन्द्रकांता सैनी ,डैली,निरांत्तम आदि पार्षदो के हस्ताक्षर मौजूद है।
आपनो भरतपुर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment