डीग -भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ आरुषि अजय मलिक ने रविवार को डीग के जल महल का निरीक्षण किया ।इस दौरान जल महल के बने हुए नक्काशी तथा बनावट के बारे में जानकारी ली । महल के आसपास गंदगी को देख कर नाराजगी जताई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए । वहीं इस मौके पर पंचायत सहायक डीग के पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर डॉ आरुषि को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री से नियमित करण करने की मांग तथा अधूरी पड़ी भर्ती को पूर्ण कराने की मांग रखी
Sunday, December 30, 2018
डीग-जिला कलेक्टर डॉ आरुषि ने किया जलमहल का अवलोकन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुछ हमारे बारे में
हेलो दोस्तो आपनो भरतपुर मे आप सभी का स्वागत है। ' सबसे तेज सबसे ताजा' खबरो के लिए हमसे जुडिये और आपके कस्बा की खबरो को आपनो भरतपुर की पूरी टीम आप तक पहुंचाईयेगी । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment