सेवर ।मकान पर कब्जे को लेकर राधा नगर कॉलोनी में अपने भाई से मिलने आई एक महिला पर उसके ही पुत्र ने फायरिंग कर दी। घटना में मां के चेहरे पर तीन छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गई। परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। घायल महिला कूम्हां पैंगौर निवासी 40 वर्षीय राजो पत्नी महावीर जाट है ।तथा बेटे पर मां ने एक मकान को बेचने के कारण विवाद होने व फायर करने का आरोप लगाया है ।पुलिस ने महिला का पर्चा बयान लिया है तथा आरोपी बेटा फरार है ।
सेवर ।मकान पर कब्जे को लेकर राधा नगर कॉलोनी में अपने भाई से मिलने आई एक महिला पर उसके ही पुत्र ने फायरिंग कर दी। घटना में मां के चेहरे पर तीन छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गई। परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। घायल महिला कूम्हां पैंगौर निवासी 40 वर्षीय राजो पत्नी महावीर जाट है ।तथा बेटे पर मां ने एक मकान को बेचने के कारण विवाद होने व फायर करने का आरोप लगाया है ।पुलिस ने महिला का पर्चा बयान लिया है तथा आरोपी बेटा फरार है ।
No comments:
Post a Comment