सडक पर पडी गिट्टियों पर बाइक फिसलने से बाइक सवार घायल
भुसावर- नेशनल हाइवे संख्या 21 जयपुर भरतपुर पर स्थित खेडली मोड के पास सडक पर फैली गिट्टियों पर बाइक फिसलने से बाइक सवार एक जना घायल हो गया। जिसे उपस्थित लोगों ने हाइवे सैफ्टी एम्बूलेंस के द्वारा महवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। हाइवे सैफ्टी एम्बूलेंस के दयानन्द एवं ईएमटी होतीलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार गाॅव मालाहेडा निवासी अनिल पुत्र भरत सिंह अपनी बाइक से अपने गाॅव जा रहा था जहां खेडली मोड के पास सडक पर फैली गिट्टियों पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और बाइक सवार घायल हो गया। घटना की सूचना पर हाइवे सैफ्टी एम्बूलेंस ने मौके पर पहुॅचकर घायल को दौसा के महवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment