![]() |
निर्णायक मैच में मैच रैफरी महेन्द्र सिंह डागुर व आनंदा धावई ने टॉस कराया। जिसमें आगरा की टीम ने लखनपुर की टीम को 28-17 के अंतराल से हराकर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम आगरा को 7100 रूपये व शील्ड देकर व उपविजेता टीम लखनपुर को 4100 रूपये व शील्ड देकर बुजुर्गो ने पुरूस्कृत किया । स्थानीय लखनपुर की टीम को शानदार प्रदर्शन करने पर समाजसेवी खूबीराम शर्मा ने 2100 रूपये की अतिरिक्त राशि देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment