वैर। ताल्लुका विधिक सेवा समिति वैर के तत्वाधान में राजकीय आदर्श उमावि जगजीवनपुर में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता टीम इंचार्ज राजीव शर्मा द्धारा की गई।
शिविर में पीएलवी धर्मेन्द्र कटारा ने बाल विवाह की रोकथाम ,निशुल्क विधिक सहायता ,सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी। लक्ष्मणस्वरूप शर्मा ने वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण कल्याण अधिनियम ,भूपेन्द्र गुर्जर ने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी दी। प्रधानाचार्य संतोष मीना ने मतदान की अनिवार्यता की जानकारी दी। तथा आसपडौस के लोगो को जागरूक करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डौली कटारा,सुशील शर्मा ,विश्राम सिंह मीना ,खेमलता आदि मौजूद थे।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment