सीकरी | थाना क्षेत्र के गांव बेला में खेत एक महिला ने पति की डांट पर अपने बच्चों सहित खुद ने विषाक्त का सेवन कर लिया ।
जिससे महिला की मौत हो गई और बच्चों काे गंभीर हालत में अलवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव बेला निवासी वसीम रविवार को खेतों पर फसल में पानी देने गया था। उसकी पत्नी अफसाना द्वारा खेत पर खाना नहीं भेजा। तो जब वसीम घर आया तो उसने अफसाना को डांट दिया।।
इसी बात को लेकर महिला ने घर में विषाक्त पहले खुद पी लिया और उसके बाद तीनों बच्चों को भी पिला दिया। जिन्हें सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां से रैफर करने पर महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दिया तथा बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया हैं ।
No comments:
Post a Comment