![]() |
डॉ आरुषि अजेय मलिक |
भरतपुर | डॉ. आरुषि अजेय मलिक अब भरतपुर की जिला कलेक्टर रहेगी। सरकार ने मंगलवार देर रात्रि को 68 आईएएस के तबादले किए हैं, जिसमें डॉ. आरुषि मलिक को भरतपुर का जिला कलेक्टर बनाया है। डॉ आरुषि एमबीबीएस है । 2005 बैच की आईएएस नागौर निवासी डॉ. आरुषि मलिक डूंगरपुर, चित्तौडगढ, टोंक, झुंझनू और अजमेर में कलेक्टर रह चुकी हैं।
वही निवर्तमान जिला कलेक्टर संदेश नायक ने 5 मई 2018 को ज्वाइन किया था। उन्हें सरकार ने अब चूरू का कलेक्टर बनाया है।
आपनों भरतपुर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment