वैर। ग्राम ऊनापुर के ग्रामीणों ने निर्वाचन अधिकारी वैर को ज्ञापन दिया। जिसमें विधानसभा चुनाव 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ज्ञापन में ऊनापुर जीएसएस से दो ग्राम पंचायतों में विद्युत सप्लाई एक फीडर से हो रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में ग्राम बासियों ने बहिष्कार किया था। तब प्रशासन ने दो फीडर बनाने का लिखित में आश्वासन दिया था लेकिन पांच बर्ष बाद भी दूसरा फीडर नही बना। तथा गांव में आवारा गौवंश से किसानो की फसले बर्बाद हो रही है। जिनसे परेशान होकर ग्रामीणों ने 7 दिसम्बर को मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है। ज्ञापन पर हनुमतसिंह ,धर्मसिंह सहित ढाई दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद है।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment