वैर ।नेशनल हाइवे 21 पर वनखंडी हनुमान मंदिर के पास करीव रात्रि को ट्रक व टेक्टर मे भिड़ंत हो गई जिसमे ट्रैक्टर में लगी मिक्चर मशीन पर सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेन्स की मदद से रवि,सुरेश,
धनपाल,जगदीश, बनैसिंह, किशन,देवेन्द्र घायल हो गये
जिन्हें 108 की सहायता से जिला हॉस्पिटल भरतपुर भिजवा दिया गया है।दोनो वाहनों को मोके पर पहुची हलेना पुलिस ने हटवाया।तथा यातायात को सुचारू कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment