भरतपुर -रंजीत नगर कॉलोनी की तीन दुकानों के चोरों ने ताले तोड़कर करीब दो लाख रुपए का सामान चुरा ले गए।
पीड़ित दुकानदार शनिवार को दुकाने बन्द कर अपने घर चले गए। रविवार सुबह करीब 9 बजे जब दुकान खोलने के लिए आए तो उन्हें दुकानों के ताले एवं शटर टूटी हुईं मिली। रंजीत नगर में हिमगिरि गारमेंट्स कपड़े के शोरूम में दोनों तरफ की शटर की पत्तियां तोड़ कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और करीब 50 हजार रुपए के कपड़े चुरा लिए। एक बीड़ी के गोदाम का भी ताला तोड़कर दुकान से लेपटॉप सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया। वहीं भानु इलेक्ट्रिकल की दुकान का गेट तोड़ कर चोरों ने दुकान में रखी तीन पानी की मोटर, केबिल और कॉपर वायर सहित कुछ सामान चुरा कर ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश मान मौके पर पहुंचे और चोरी की घटनाओं का जायजा लिया।
आपनो भरतपुर की खबर
No comments:
Post a Comment