![]() |
आग पर काबू पाते लोग |
वैर-गांव सुहांस में कडब में लगी आंग ,दमकल से पाया आग पर काबू
वैर। गांव सुहांस में अज्ञात कारणों से कडब के पूंजो में आग लग गई। जिससे 7 बीघा खेत की कडब जलकर राख हो गई। सूचना पर नगर पालिका की दोनो दमकले मौके पर पहुची तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मी धारासिंह व हरकेश गुर्जर ने बताया कि गांव सुहांस निवासी महेन्द्र पुत्र विपती जोगी व निनुआ व बृजमोहन के कडब के पूंजो में अज्ञात कारणो से आग लग गई। सूचना पर नगर पालिका वैर की दोनो दमकले मौके पर पहुची तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया।आग में करीब 7 बीघा कडब जलकर राख हो गई।
आपनो भरतपुर की खबरा
No comments:
Post a Comment