![]() |
कोतवाल द्वारा बीएलओ मीटिंग |
डीग-चुनाव प्रचार सम्बंधित जानकारी के लिए कोतवाल द्वारा बीएलओ की मीटिंग
डीग| क़स्बा डीग में चुनाव प्रचार को लेकर काफी नियम बनाये जा रहे है और सख्त से सख्त कदम उठाये जा रहे है चुनाव प्रचार को मद्दे नज़र रखते हुए डीग स्थित कोतवाली परिसर में कोतवाल सत्य प्रकाश बिश्नोई द्वारा 111 बूथो के बीएलओ की मीटिग रखी गयी, मीटिग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देश में की गयी, मीटिग के दौरान कोतवाल बिश्नोई जी ने सभी बीएलओ के साथ आपस में चुनाव संबंधी बातें की गई साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, चुनाव सम्बन्धी कोई भी सूचनाओं के आदान-प्रदान में गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखी जाएगी मीटिंग के बाद में आदर्श आचार संहिता के बारे में भी विचार विमर्श किया गया |
बाइट-सत्य प्रकाश विश्नोई कोतवाल द्वारा
डीग से मुकेश सैनी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment