![]() |
आग से जला घर |
बयाना-शार्ट शर्किट से 2 मवेशी की मौत सहित 3 पशु झुलसे
शोर होने पर ग्रामीणों ने आ कर आग पर काबू पाया और आग बुझाई।
गांव वालो से पूछताछ में पता चला है की मुस्लिम परिवार बहुत की गरीब है मजदुरी करके अपना जीवन यापन करते है।
परिवार में 10 लोग है जो सिर्फ मजदूरी पर आश्रित है।
ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सुचना दी मौके पर पुलिस ने आ कर घटना का जायजा लिया।
पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता करने पर बिजली का शार्ट शर्किट बताया है।
रिपोर्ट:- संदीप कसाना संबाददाता
लोकेशन:- बयाना उच्चैन
No comments:
Post a Comment